
Rahul Gandhi Indore Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर हैं. सबसे पहले वह बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उन्होंने दूषित जल से पीड़ित मरीजों से मुलाकात की.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर हैं. सबसे पहले वह बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल में भर्ती चार मरीजों से मिलकर उनके हाल जाना और उनके परिजनों से भी मुलाकात की. राहुल गांधी इसके बाद दूषित जल से प्रभावित भागीरथपुरा भी गए. राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे.
कांग्रेस का दावा- 24 लोगों की मौत हुई
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को दावा किया था कि भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ से 10 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचकर निजी क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे और उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जानेंगे.
#WATCH | Indore, MP | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits the Bombay Hospital to meet the victims of water contamination and their families. pic.twitter.com/462eURpvHe
— ANI (@ANI) January 17, 2026
कांग्रेस चर्चा के लिए आयोजित करेगी सम्मेलन
पटवारी ने कहा,'हम दूषित पेयजल की समस्या के समाधान पर सकारात्मक चर्चा के लिए गांधी की मौजूदगी में बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदों और राज्य भर के नगर निगम पार्षदों का एक सम्मेलन आयोजित करना चाहते थे, लेकिन हमें प्रशासन ने इस आयोजन की अनुमति नहीं दी. इसलिए हम बाद में यह सम्मेलन आयोजित करेंगे.' पटवारी ने दावा किया कि पूरे प्रदेश में 70 प्रतिशत पानी दूषित होने के कारण पीने योग्य नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दूषित पेयजल को ‘धीमा जहर’ करार देते हुए दावा किया कि इससे लोगों की किडनी और अन्य अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है.
VIDEO | Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) arrives at Bhagirathpura to meet families affected by the vomiting and diarrhoea outbreak linked to water contamination.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#MadhyaPradesh #Bhagirathpura pic.twitter.com/zQbuwYbtUI
राज्य सरकार ने पेश की रिपोर्ट
मृतकों के आंकड़े को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में बृहस्पतिवार को पेश स्थिति रिपोर्ट में भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त प्रकोप के दौरान पांच माह के बालक समेत सात लोगों की मौत का जिक्र किया है. इस बीच, शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की एक समिति के किए गए 'डेथ ऑडिट' की रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि भागीरथपुरा के 15 लोगों की मौत इस प्रकोप से किसी न किसी तरह जुड़ी हो सकती है.
VIDEO | Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) interacts with families affected by the vomiting and diarrhoea outbreak linked to water contamination in Indore's Bhagirathpura.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#Indore #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/cs1ZTRJL2h
पीड़ितों को दो-दो लाख का मुआवजा
प्रशासन ने भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त का प्रकोप शुरू होने के बाद जान गंवाने वाले 21 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया है. अधिकारियों का दावा है कि इनमें से कुछ लोगों की मौत दूसरी बीमारियों और अन्य कारणों से हुई है, लेकिन सभी मृतकों के परिवारों को मानवीय आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
0 Comments