
बंगाली गायिका लग्नजिता चक्रबोर्ती को 'जागो मां' गीत गाने और धर्मनिरपेक्ष गीत न गाने के कारण एक शो के दौरान गाली-गलौज का सामना करना पड़ा. पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर में एक निजी स्कूल के शासी निकाय के सदस्य के खिलाफ लग्नजिता चक्रबोर्ती के लाइव शो के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने और उन पर हमला करने के प्रयास के लिए लिखित शिकायत दर्ज की गई है.
0 Comments