Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan T20 Cricket Match Pakistan Expert Sajid Tarar Angry On Pakistan Defeat In Asia Cup Match

India Pakistan T20 Cricket Match Pakistan Expert Sajid Tarar Angry On Pakistan Defeat In Asia Cup Match

news image

पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने अपनी सरकार से आग्रह किया है कि भारत के साथ कोई स्पोर्ट्स न खेला जाए. उन्होंने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट टीम आपसे हाथ भी नहीं मिला रही तो आप भी अपने काम पर ध्यान दें.

एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्टस तिलमिला गए हैं. अपने मुल्क की बेइज्जती पर पर्दा डालने के लिए भारत पर आरोप लगा रहे हैं कि भारत नफरत का करोबार कर रहा है, मैच से पैसे कमा रहा है और भारतीय टीवी चैनल्स, सोशल मीडिया सब डॉलर कमा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानियों और पाक सरकार से अपील की है कि भारत के साथ कोई गेम न खेला जाए.

दुबई में हुए इंडिया-पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तानी टीम सिर्फ 127 रन ही बना पाई और भारत ने सिर्फ 16 ओवर में ही 131 रन बना लिए. दुबई में हुई इस बइज्जती को छिपाने के लिए पाकिस्तानी भारत को लेकर अजीब-अजीब बयान दे रहे हैं.

पाक एक्सपर्ट ने भारत लगाया नफरत का कारोबार करने का आरोप
पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार का दावा है कि भारत ने मैच के जरिए डॉलर कमाए हैं और वह नफरत का कारोबार कर रहा है. साजिद तरार ने कहा, 'मेरे ख्याल में ये मैच नहीं होना चाहिए था और भारत के नहीं पाकिस्तान के इसरार पर ऐसा होना चाहिए था. ये जो बच्चे वहां क्रिकेट खेल रहे हैं क्या इनको ऑपरेशन सिंदूर की स्पेलिंग नहीं आती है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और तुम क्रिकेट खेल रहे हो, लेकिन दूसरी साइड पर भारत को रुपयों और डॉलरों की भी जरूरत थी. वहां पर कारोबार भी है न.'

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पैसा किसको बनाना है, इस मैच के बेनिफिशरी कौन हैं, वह भारत है पाकिस्तान नहीं है. साजिद तरार ने कहा, 'मैंने कई बार रिक्वेस्ट की है कि न सिर्फ क्रिकेट बल्कि हर स्पोर्ट्स बंद कर दें. अगर आप किसी चीज की तैयारी में नहीं हैं फिर इन बच्चों को बाहर लाकर कौम के लिए एक कौमी बइज्जती जो है उसको करने की क्या जरूरत है. आप पहले अपनी इकोनॉमी ठीक करें और दूसरी चीजों पर तवज्जों दें.

पीसीबी प्रमुख से हाथ मिलाने पर मचे बवाल पर क्या बोले पाक एक्सपर्ट?
साजिद तरार ने कहा कि भारत के अंदर मैंने देखा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी से हाथ मिलाने पर भारतीयों ने अपने कप्तान को ही देशद्रोही कहना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि ये नफरत का कारोबार है. सियासी कारोबार है, सोशल मीडिया के लिए रेटिंग के लिए कारोबार है और जो वहां की पत्रकारिता है, उसको मैं पत्रकारिता नहीं कहता हूं, एंटरटेनमेंट जो वो करते हैं, उनके चंद एंकर जो गले फाड़-फाड़ कर टक्करें मारते हैं, उनके लिए भी कारोबार है.

उन्होंने कहा, 'नफरत का कारोबार है वहां पर तो पाकिस्तानी बच्चों और पाकिस्तान को भी समझना चाहिए कि अगर वो आपके साथ शेक हैंड नहीं करना चाहते हैं, तो आप क्या उनके फूफड़ बने हो, छोड़ दो उनको. आप अपने काम पर ध्यान दें. आपको ये गेम उनके साथ खेलने और इतनी प्यार-मोहब्बत करने की क्या जरूरत थी, वो तो कारोबार कर रहे हैं आपसे.'

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments