One Big Beautiful Law: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए. ट्रंप के साइन के बाद यह कानून बन गया है.
Donald Trump Signs One Big Beautiful Law: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को व्हाइट हाउस में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए. यह बिल टैक्स कम करने और खर्च घटाने से जुड़ा है. यह बिल एक दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी की मदद से संसद में पास हुआ था. अब ट्रंप के साइन के बाद यह कानून बन गया है. इसे ट्रंप की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, "मैंने कभी लोगों को हमारे देश में इतना खुश नहीं देखा, क्योंकि इस बिल से कई तरह के लोगों का ख्याल रखा गया है, जैसे- सेना, आम नागरिक और हर तरह की नौकरियां." उन्होंने इस मौके पर हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट के नेता जॉन थ्यून को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस बिल को संसद में पारित करवाने में मदद की.
SIGNED. SEALED. DELIVERED. 🧾🇺🇸
President Trump’s One Big Beautiful Bill is now LAW — and the Golden Age has never felt better. pic.twitter.com/t0q2DbZLz5
0 Comments