Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan Scraps J35 Deal May Seek China J20 Amid Us Pressure Operation Sindoor India Pakistan Conflict

Pakistan Scraps J35 Deal May Seek China J20 Amid Us Pressure Operation Sindoor India Pakistan Conflict

news image

पाकिस्तान ने J-35 स्टील्थ विमान खरीदने के दावे से पीछे हटते हुए कहा कि फिलहाल खरीद नहीं हो रही है, इसके पीछे अमेरिका का दबाव और चीन की आपूर्ति में असमर्थता बताई जा रही है.

पाकिस्तान लंबे समय से यह दावा कर रहा था कि उसे जल्द ही चीन से पांचवीं पीढ़ी के J-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान मिलेंगे, लेकिन अब खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस दावे से पीछे हटते हुए साफ कर दिया है कि फिलहाल J-35 की खरीद नहीं की जा रही है. इसके पीछे दो बड़ी वजहें भी सामने आई हैं, जिसके बाद से पाकिस्तान के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. 

इस पलटाव को लेकर रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे दो प्रमुख वजहें हो सकती हैं. पहला कि अमेरिका का बढ़ता दबाव और दूसरा कि चीन की ओर से समय पर J-35 की डिलीवरी में असमर्थता. रक्षा उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, चीन की J-35 परियोजना अभी पूरी तरह तैयार नहीं है और निकट भविष्य में इसकी बड़ी मात्रा में आपूर्ति संभव नहीं लगती. पाकिस्तान बड़े बड़े दावे तो करता है, लेकिन उसकी जमीनी हकीकत बहुत कमजोर है. अब वही प्रचार उल्टा पड़ता दिख रहा है, खासकर ऐसे समय में जब भारत ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

Post a Comment

0 Comments