अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लाइबेरिया के राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई की अंग्रेज़ी पर टिप्पणी ने अफ्रीकी देशों में भ्रम और गुस्सा पैदा कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति की उनकी अच्छा अंग्रेजी के लिए तारीफ की. 10 जुलाई 2025 को व्हाइट हाउस में 5 पश्चिम अफ्रीकी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई की अंग्रेजी बोलने के तरीकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आप कितनी अच्छी और सुंदर अंग्रेज़ी बोल रहे हैं. आपने इतनी अच्छी अंग्रेजी कहां से बोलना सीखा.
ट्रंप की इस टिप्पणी पर लाइबेरिया समेत पूरे अफ्रीकी महाद्वीप में गुस्सा और भ्रम फैल गया. विपक्षी पार्टी कांग्रेस फॉर डेमोक्रेटिक चेंज-काउंसिल ऑफ पैट्रियट्स के अध्यक्ष फोडे मासाक्विओ ने इसे कृपालु और अपमानजनक बताया. उनका कहना था कि इससे यह साबित होता है कि पश्चिम हमें अफ़्रीकी के तौर पर गंभीरता से नहीं लेता. राष्ट्रपति ट्रंप ने अफ़्रीकी नेता के प्रति बहुत ही अपमानजनक व्यवहार किया. कई लोगों ने इसे औपनिवेशिक मानसिकता का उदाहरण माना, जहां भाषा को सत्ता और वैधता का संकेतक समझा जाता है.
0 Comments