Trump Claims Ceasefire Credit Again: ट्रंप ने एकबार फिर दावा किया कि अगर उन्होंने समय रहते दखल न दिया होता तो भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध छिड़ जाता.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्कॉटलैंड में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि अगर उन्होंने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया होता. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को व्यापार वार्ता रोकने की धमकी दी थी, जिससे युद्ध टला.
छह बड़े युद्ध रोके, भारत-पाक संबंधों को बताया 'हॉटस्पॉट'
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया में छह बड़े युद्धों को रोकने का काम किया, जिनमें भारत-पाकिस्तान भी शामिल हैं. उन्होंने भारत-पाक को "बहुत बड़ा हॉटस्पॉट" बताया क्योंकि दोनों परमाणु संपन्न देश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के नेताओं से अच्छी जान-पहचान है.
0 Comments