Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Uddhav Thackeray Roared At The Marathi Vijay Rally In Mumbai We Have Come Together To Stay Together 8828283#publisher=newsstand

Uddhav Thackeray Roared At The Marathi Vijay Rally In Mumbai We Have Come Together To Stay Together 8828283#publisher=newsstand

news image

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब ने कहा था कि सत्ता आती जाती है. मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने हमें इस्तेमाल कर फेंक दिया.

मुंबई:

महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव और राज ठाकरे 20 साल बाद साथ आए हैं. इस खास मौके पर मुंबई में एक कार्यक्रम में दोनों एक साथ दिखे. इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों भाई एक साथ रहने के लिए ही एक साथ आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने केंद्र सरकार की अनुच्छेद 370 हटाने में मदद की थी. हिंदुत्व किसी भाषा के अधीन नहीं है. हमें तो पता है कि महाराष्ट्र के उद्योग धंधे छीने गए. 

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बाला साहेब ने कहा था कि सत्ता आती जाती है. मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने हमें इस्तेमाल कर फेंक दिया. जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्होंने मराठियों से मराठियों को लड़वाया है. हमारी ताकत हमारी एकता है.मराठियों को दिल्ली का गुलाम बनाने की कोशिश हुई है. हिंदी-हिंदुस्तान मंजर नहीं. मैं मानता हूं कि एक देश एक निशान एक प्रधान होना चाहिए. पिछले चुनाव में बटेंगे तो कटेंगे मराठी-मराठी के बीच था. हमने लड़कर मुंबई को लिया है. मैं आप सभी का मराठी भाषा पर एकता दिखाने के लिए शुक्रिया कहता हूं.

Post a Comment

0 Comments