पहलगाम हमले पर शहबाज शरीफ ने भारत पर शांति भंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने ECO सम्मेलन में कहा कि भारत बिना उकसावे के पाकिस्तान के खिलाफ दुश्मनी दिखा रहा है.
Shehbaz Sharif on Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गलत फायदा उठाकर इलाके में शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. उनका कहना है कि भारत बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान के खिलाफ दुश्मनी दिखा रहा है, जो कि बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक है.
यह बात शहबाज शरीफ़ ने अजरबैजान में हुए आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) सम्मेलन में कही. यह सम्मेलन उन देशों का समूह है, जिनमें से कुछ ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था. इस मौके पर उन्होंने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में मासूम लोगों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने इन घटनाओं को अमानवीय बताया और इसकी कड़ी निंदा की. उसी भाषण में शहबाज शरीफ ने गाजा और ईरान में बेगुनाह लोगों को निशाना बनाए जाने की भी कड़ी आलोचना की.
शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में हुए एक दुखद हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ बिना किसी वजह और गैर-जिम्मेदाराना दुश्मनी दिखाई गई, जो क्षेत्र में शांति को बिगाड़ने की एक और कोशिश थी."
0 Comments