Turkish Ministers Visit Islamabad: तुर्किए के विदेश मंत्री हाकन फिदान और रक्षा मंत्री यासर गुलर पाकिस्तान दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं. उनकी मुलाकात पीएम शरीफ, FM डार और सेना प्रमुख मुनीर से होगी.
Turkish Ministers Visit Islamabad: तुर्किए के दोनों वरिष्ठ मंत्री बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से तय है. इस दौरे को दोनों देशों के बढ़ते रक्षा सहयोग और इस्लामी एकता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
व्यापार, रक्षा और रणनीतिक सहयोग की समीक्षा
तुर्किए मीडिया के अनुसार, फिदान और गुलर की पाकिस्तानी नेताओं और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में अर्थव्यवस्था, रक्षा उद्योग, व्यापार और सैन्य सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही, इस्लामाबाद में फरवरी में हुई हाई लेवल स्ट्रैटजिक कोऑपरेशन काउंसिल की समीक्षा और तुर्किए में अगली बैठक की तैयारी पर भी बात होगी.
0 Comments