मेले में 26 जुलाई को एक भव्य सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान तीनों दिन दिन-भर लोकनृत्य, लोकगीत, मैजिक शो आदि तीज मेले की शोभा बढ़ाएंगे.
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार 27 जुलाई को “Women in Green” विशेष फैशन वॉक का आयोजन कराएगी जिसमें मिस तीज 2025 का चुनाव होगा. दिल्ली हाट पीतमपुरा में 25 जुलाई से रेखा सरकार करेगी तीन दिवसीय तीज मेले का भव्य आयोजन. 80 से ज्यादा स्टॉल, 3डी स्वागत द्वार, AI मेहंदी, लोक गायन व नृत्य, मेले में लोगों को दिखेंगे तीज के रंग.
रेखा सरकार महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक समृद्धि और सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी में एक भव्य तीज मेला आयोजित करने जा रही है. यह आयोजन 25 जुलाई से 27 जुलाई तक दिल्ली हाट, पीतमपुरा में किया जाएगा. इस आयोजन का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 25 जुलाई की शाम करेंगी.
0 Comments