Saima Wazed: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा जाविद को WHO ने नौकरी से निकाल दिया है. उनके खिलाफ ये कार्रवाई बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की शिकायत के बाद की गई है.
Sheikh Hasina daughter sacked from WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद को नौकरी से निकाल दिया है. साइमा WHO के साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं. शेख हसीना के बेटी के खिलाफ ये कार्रवाई बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की शिकायत के बाद की गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, WHO के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर सूचित किया कि वाजिद 11 जुलाई से अवकाश पर रहेंगी. ई-मेल में कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की सहायक महानिदेशक डॉ. कैथरीना बोहमे संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय (SEARO) में साइमा की जगह लेंगी.
0 Comments