Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

PAK Expert Qamar Cheema Reaction On Cds General Anil Chauhan Operation Sindoor Still Going On What Is PAK Airforce Planning

PAK Expert Qamar Cheema Reaction On Cds General Anil Chauhan Operation Sindoor Still Going On What Is PAK Airforce Planning

news image

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने एक सेमिनार में कहा कि आतंकियों के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. यह समय है जब सेना को शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान रखना जरूरी है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के बयान के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्ट बुरी तरह घबरा गए हैं और अब उसी घबराहट को छिपाने के चक्कर में उन्होंने पाक एयरफोर्स को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. पाक एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि पाक वायुसेना ने नई रणनीति बनाई है कि अगर जंग हुई तो भारत के सैन्य ठिकानों पर हमलों के साथ वह एक और रणनीति पर भी काम करेगी, जिसकी प्लानिंग कर ली गई है.

Post a Comment

0 Comments