Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Online Classes Or Offline Classes Which Is Best For Career And Personality Online Ya Offline Shiksha Kaun Behtar 8964501#publisher=newsstand

Online Classes Or Offline Classes Which Is Best For Career And Personality Online Ya Offline Shiksha Kaun Behtar 8964501#publisher=newsstand

news image

ऑफलाइन शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा किसके कितने फायदे और नुकसान है, इस पर एनडीटीवी के विश्लेषण से आप खुद से फैसला कर सकते हैं, कि आपके लिए इसमें क्या-क्या फायदे और नुकसान हो रहे हैं.

नई दिल्ली:

Online ya offline Shiksha kaun Behtar: कोरोना के बाद ऑनलाइन का प्रचलन काफी बढ़ा, आज का समय ऐसा है कि हर जगह पर चाहे क्लासरूम हो, या फिटनेस क्लासेस या कोई कोर्स करना हो. आज आपके पास हर समय दो ऑप्शन मौजूद है, ऑनलाइन और ऑफलाइन. इन सबके बीच सबसे ज्यादा ये देखा गया है कि स्कूलों में ऑनलाइन क्सासेस ज्यादा हो गई है. लेकिन एक वक्त के बाद ये सवाल भी मन में उठने लगता है कि दोनों में से कौन सही है, किसके कितने फायदे और नुकसान है, इस पर एनडीटीवी के विश्लेषण से आप खुद से फैसला कर सकते हैं, कि आपके लिए इसमें क्या-क्या फायदे और नुकसान हो रहे हैं.

ऑनलाइन आपके पास क्या-क्या ऑप्शन है

ऑनलाइन आपके पास ये ऑप्शन होता है कि अपने समय और सुविधा के अनुसार कहीं भी पढ़ाई कर सकते हैं. जिससे समय और पैसे की बचत होती है. ऑनलाइन कोर्स (Online Courses) अक्सर ऑफलाइन कोर्सेस (offline Courses) की तुलना में सस्ते होते हैं. इससे आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं, आपके पास ज्यादा ऑप्शन होते हैं. दुनिया के हर कोने से आप कहीं भी जुड़ सकते हैं. हालांकि ये वैसे काम के लिए फायदेमंद है जो आपसे काफी दूर है.

Post a Comment

0 Comments