Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Odisha 5th And 8th Class Students Pass Fail System Has Been Re Implemented 8859091#publisher=newsstand

Odisha 5th And 8th Class Students Pass Fail System Has Been Re Implemented 8859091#publisher=newsstand

news image

Odisha School News: ओडिशा के स्कूलों में क्लास 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को अब से आगे की क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा, अगर स्टूडेंट्स फेल हो जाता है तो उसे दोबारा इसी क्लास में पढ़ना होगा.

नई दिल्ली:

Odisha 5th and 8th Class: ओडिशा शिक्षा विभाग ने 5वीं, 8वीं क्लास के छात्रों के लिए अहम फैसला लिया है. अब राज्य के सरकारी स्कूलों के पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को साल के अंत में परीक्षा देनी होगी. जो स्टू़डेंट्स परीक्षा में फेल हो जाएंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी, उन्हें आगे की क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा.  ओडिशा राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपलसरी एजुकेशन रूल्स, 2010 में बदलाव किया गया है, इसे औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है. 

फेल होने वाले बच्चों को मिलेगी रिमेडियल क्लासेस

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि छात्र इन साल परीक्षाओं में जो बच्चे फेल होंगे, उन्हें दो महीने के भीतर ‘रिमेडियल क्लासेस' स्पेशल क्लासेस दी जाएगी फिर इसके बाद दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. अगर बच्चे उसमें भी पास नहीं होते हैं, तो उन्हें उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments