Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Israel Orders To Its Intelligence Officials And Soldiers To Learn Arabic Language And Islamic Studies Due To Hamas Attack

Israel Orders To Its Intelligence Officials And Soldiers To Learn Arabic Language And Islamic Studies Due To Hamas Attack

news image

इजरायल के खुफिया निदेशालय ने कहा कि सभी सैनिकों और अधिकारियों के लिए अरबी भाषा का ज्ञान और इस्लाम का अध्ययन अनिवार्य है. फिर चाहे वह सेना में किसी भी पद पर हो.

इजरायल की खुफिया एजेंसी ने अपने सभी सैनिकों और अधिकारियों के लिए अरबी भाषा सीखने और इस्लाम को अच्छी तरह से जानने को अनिवार्य कर दिया है. वहीं, इजरायल रक्षा बल (IDF) के खुफिया निदेशालय ने सभी अधिकारियों और खुफिया विभाग के सैनिकों को कुरान का अच्छे से अध्ययन करने के आदेश दिया है. इजरायल के इस बड़े कदम की पीछे बहुत बड़ी रणनीति है.

इजरायली सेना के रेडियो Galei Tzahal की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया निदेशालय ने हाल में घटी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. निदेशालय के आदेश के मुताबिक, सभी सैनिकों और अधिकारियों के लिए अरबी भाषा का समूचा ज्ञान और इस्लाम का अध्ययन अनिवार्य है. फिर चाहे वह सेना में किसी भी पद पर हो, उनमें अरबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है.

Post a Comment

0 Comments