Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Israel Gaza Ceasefire Netanyahu Warns War Against Hamas To Be Continue 8857757#publisher=newsstand

Israel Gaza Ceasefire Netanyahu Warns War Against Hamas To Be Continue 8857757#publisher=newsstand

news image

नेतन्याहू ने दोहराया कि युद्ध का मकसद हर बंधक को वापस लाना और हमास की ताकत को पूरी तरह खत्म करना है. अगर यह बातचीत से नहीं होगा, तो ताकत से होगा.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा युद्धविराम के बाद भी हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी. उन्‍होंने कहा, 'हमास का सफाया जरूरी है और जरूरत पड़ी तो दोबारा सैन्य अभियान करेंगे.' वॉशिंगटन डीसी में दिए एक बयान में साफ कहा है कि भले ही गाजा में अस्थायी युद्धविराम हो, लेकिन हमास के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर 60 दिनों की बातचीत से हल नहीं निकला, तो इजरायल दोबारा सैन्य कार्रवाई करेगा.

'क्‍या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?'

नेतन्याहू ने कहा, 'पहली बार कहा गया कि आप जंग पर नहीं लौटेंगे, हमने लौटकर दिखाया. दूसरी बार भी यही कहा गया, हमने फिर जंग शुरू की. अब तीसरी बार कहा जा रहा है कि आप आगे नहीं लड़ पाएंगे. क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?'

Post a Comment

0 Comments