एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर वायु यान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई टेक्नीकल या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं पायी गयी है.
नई दिल्ली:अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ, उसके इंजन में कोई खराबी नहीं थी. एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर वायु यान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई टेक्नीकल या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं पायी गयी है. इसके साथ ही पायलटों ने उड़ान से पहले वो सारे टेस्ट पास किये थे, जो जरूरी होते हैं.
भविष्य में जिन नए विमानों की जांच की सिफारिश...
एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा, 'हम सभी विमानों की आवश्यक जांच जारी रखेंगे और भविष्य में जिन नए विमानों की जांच की सिफारिश अधिकारी करेंगे, उनकी भी ऐसे ही जांच करेंगे.' सीईओ ने कहा कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए बेड़े में शामिल प्रत्येक बोइंग 787 विमान की दुर्घटना के कुछ दिनों के भीतर जांच की गई और उन्हें सही पाया गया है. सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में न तो कोई कारण बताया गया और न ही कोई सिफारिश की गई, सभी से आग्रह है कि वे समय से पहले निष्कर्ष निकालने से बचें.
0 Comments