Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Iran Journalist Rejects Claim Of Supreme Leader Ayatollah Khamenei Taking Drugs Sleeping All Day Long 8969497#publisher=newsstand

Iran Journalist Rejects Claim Of Supreme Leader Ayatollah Khamenei Taking Drugs Sleeping All Day Long 8969497#publisher=newsstand

news image

मोसाद स्पोक्सपर्सन के नाम से आई पोस्‍ट को ईरान के एक जर्नलिस्‍ट ने उस खबर को सिरे से नकार दिया है जिसमें ईरान के सुप्रीम लीडर पर ड्रग्‍स तक लेने की बातें कही गई हैं.

तेहरान:

एक्स(पूर्व ट्विटर) पर मोसाद स्पोक्सपर्सन के नाम से एक ट्वीट किया गया जिसमें बिना नाम लिए कहा गया कि  'एक नेता कैसे नेतृत्व कर सकता है जब वह दिन का आधा हिस्सा सोता है और दूसरा आधा हिस्सा ड्रग्स में रहता है? पानी, बिजली, जीवन!' इस रिपोर्ट पर भारत में भी मुसलमानों में नाराजगी है और ईरान के जर्नलिस्‍ट ने खुद इसकी सच्‍चाई बताई है. ईरान के पत्रकार मोहम्मद खतीबी से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये फेक खबरें कई सालों से चलाई जा रही है. इनमें कोई भी सच्‍चाई नहीं है. 

खामेनेई का पूरा रूटीन 

वहीं जहां मोसाद स्पोक्समेन के द्वारा ये आरोप लगाया गया कि आयतुल्लाह खामनेई दिन भर सोते हैं तो वहीं आयतुल्लाह खामनेई ने अपनी स्पीच में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो सुबह 5 बजे उठ जाते हैं.. जिसके बाद पढ़ाता हूं.. और काम करता हूं.. फिर दोपहर की नमाज फिर काम.. इसी तरह शाम तक व्यस्त होता हूं.. और रात 10.15 से 10.30 तक सोने के लिए जाता हूं.. साथ ही युवाओं को भी सलाह दी. 

ईरान के पत्रकार ने बताई सच्चाई 

वहीं NDTV ने ईरान के पत्रकार मोहम्मद खतीबी से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये फेक खबरें कई सालों से चलाई जा रही है... यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ प्लेटफार्म भी इस तरह की फेक न्यूज को प्रमोट करते हैं. इसका उदाहरण हम देख सकते हैं कि कुछ वक्त पहले ये  खबर दी थी कि अयातुल्लाह खामेनेई की तबीयत खराब है, वो कोमा में है..  लेकिन हमने देखा कि अयातुल्लाह खामेनेई हम सबके सामने सही सलामत दिखें. 

Post a Comment

0 Comments