मोसाद स्पोक्सपर्सन के नाम से आई पोस्ट को ईरान के एक जर्नलिस्ट ने उस खबर को सिरे से नकार दिया है जिसमें ईरान के सुप्रीम लीडर पर ड्रग्स तक लेने की बातें कही गई हैं.
तेहरान:एक्स(पूर्व ट्विटर) पर मोसाद स्पोक्सपर्सन के नाम से एक ट्वीट किया गया जिसमें बिना नाम लिए कहा गया कि 'एक नेता कैसे नेतृत्व कर सकता है जब वह दिन का आधा हिस्सा सोता है और दूसरा आधा हिस्सा ड्रग्स में रहता है? पानी, बिजली, जीवन!' इस रिपोर्ट पर भारत में भी मुसलमानों में नाराजगी है और ईरान के जर्नलिस्ट ने खुद इसकी सच्चाई बताई है. ईरान के पत्रकार मोहम्मद खतीबी से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये फेक खबरें कई सालों से चलाई जा रही है. इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है.
खामेनेई का पूरा रूटीन
वहीं जहां मोसाद स्पोक्समेन के द्वारा ये आरोप लगाया गया कि आयतुल्लाह खामनेई दिन भर सोते हैं तो वहीं आयतुल्लाह खामनेई ने अपनी स्पीच में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो सुबह 5 बजे उठ जाते हैं.. जिसके बाद पढ़ाता हूं.. और काम करता हूं.. फिर दोपहर की नमाज फिर काम.. इसी तरह शाम तक व्यस्त होता हूं.. और रात 10.15 से 10.30 तक सोने के लिए जाता हूं.. साथ ही युवाओं को भी सलाह दी.
अयातुल्लाह अली खामनेई पर लगा ड्रग्स का आरोप, क्या है सच्चाई? देखिए @aliabbasndtv की रिपोर्ट
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
पूरी वीडियो- https://t.co/jAbMdDAVBY
#Iran | #AliKhamenei | #EXCLUSIVE pic.twitter.com/oUe4LK5C8C
ईरान के पत्रकार ने बताई सच्चाई
वहीं NDTV ने ईरान के पत्रकार मोहम्मद खतीबी से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये फेक खबरें कई सालों से चलाई जा रही है... यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ प्लेटफार्म भी इस तरह की फेक न्यूज को प्रमोट करते हैं. इसका उदाहरण हम देख सकते हैं कि कुछ वक्त पहले ये खबर दी थी कि अयातुल्लाह खामेनेई की तबीयत खराब है, वो कोमा में है.. लेकिन हमने देखा कि अयातुल्लाह खामेनेई हम सबके सामने सही सलामत दिखें.
0 Comments