जुलाई 2025 में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत में बारिश ने कई शहरों में आफत पहुंचाई है. जानें इस संबंध में मौसम विभाग ने क्या अलर्ट जारी किया है.
India Weather News: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में जुलाई के पहले सप्ताह से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो चुकी है. तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. वहीं किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है. खासकर धान की फसल के लिए इस समय पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है.
मौसम परिवर्तन का असर न केवल मैदानी इलाकों में, बल्कि पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. वहां बारिश का रौद्र रूप सामने आया है, जिससे लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने की खबरें भी आ रही हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल मॉनसून का पैटर्न कुछ हद तक सामान्य से अलग दिख रहा है. जहां एक ओर शहरों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह खुशखबरी जैसा है.
0 Comments