भारतीय वायुसेना ने कहा कि राजस्थान के चुरू जिले में क्रैश हुआ जगुआर लड़ाकू विमान एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट था. दुर्घटना के दौरान विमान में दो पायलट सवार थे, जो एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर थे.
भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट बुधवार (9 जुलाई, 2025) को राजस्थान के चूरू जिले में क्रैश हो गया. दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई. वायुसेना ने क्रैश के कारणों के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. बीते 5 महीनों में ये जगुआर के क्रैश होने की तीसरी घटना है.
वायुसेना के मुताबिक, क्रैश हुआ जगुआर एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट था, जिस पर दो पायलट तैनात थे. इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी. जानकारी के मुताबिक, ये फाइटर जेट एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हमले में किसी भी तरह की सिविल प्रॉपर्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
0 Comments