How to Grow Mushroom at Home: घर पर मशरूम उगाना बेहद आसान है. अधिक कमाल की बात यह है कि मशरूम केवल 15 से 20 दिनों में तैयार भी हो जाती हैं.
How to Grow Mushroom at Home: मशरूम एक ऐसी सब्जी है, जिसका न केवल स्वाद कमाल का होता है, बल्कि इसे सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. हालांकि, बाजार में मशरूम महंगे दामों पर मिलती है. साथ ही इनमें रसायन होने का खतरा भी रहता है. ऐसे में अगर आपको भी मशरूम खाना पसंद है, तो आप इसे घर पर भी उगा सकते हैं. घर पर मशरूम उगाना बेहद आसान है. वहीं, अधिक कमाल की बात यह है कि मशरूम केवल 15 से 20 दिनों में तैयार भी हो जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं घर पर मशरूम उगाने का आसान तरीका-
दीमक को जड़ से खत्म कैसे करें? महंगे फर्नीचर का होने लगा है कबाड़ा तो तुरंत कर लें ये काम
0 Comments