Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Heroic Humanity Punjab Villagers Carry School Kids On Backs Across Broken Road After Floods Video Viral 8944694#publisher=newsstand

Heroic Humanity Punjab Villagers Carry School Kids On Backs Across Broken Road After Floods Video Viral 8944694#publisher=newsstand

news image

Punjab Flood Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें भारी बारिश से टूटी सड़क पर गांव वाले स्कूली बच्चों को पीठ पर चढ़ाकर सुरक्षित पार करवाते नजर आ रहे हैं.

Monsoon Flood School Kids Rescue: मानसून की बारिश जहां लोगों को राहत देती है, वहीं कई बार यह आपदा भी बन जाती है. पंजाब के मोगा जिले में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब भारी बारिश के कारण गांव की मुख्य सड़क टूट गई. इस टूटे रास्ते को देखकर हर कोई घबरा गया, लेकिन गांव वालों ने जो किया उसने इंसानियत की एक शानदार तस्वीर पेश की. 

बाढ़ के बीच गांववालों ने दिखाई बहादुरी (Moga Rain Broken Road)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मोगा के एक छोटे से गांव का है, जहां स्कूली बच्चे रोज़ की तरह पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन जब बच्चों ने देखा कि उनका रास्ता ही अब पानी और कीचड़ में डूब चुका है, तो वे वहीं ठिठक गए, तभी गांव के कुछ लोग फरिश्ते बनकर आए और बच्चों को अपनी पीठ पर चढ़ाकर उस टूटी हुई सड़क से सुरक्षित पार कराया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांववाले पूरी हिम्मत और धैर्य के साथ बच्चों को पानी से भरी सड़क पार करा रहे हैं. कहीं कीचड़ है, कहीं पानी की गहराई, लेकिन इन ग्रामीणों की हिम्मत ने बच्चों के चेहरे पर डर नहीं आने दिया. यह नज़ारा देखकर सोशल मीडिया भावुक हो गया. 

Post a Comment

0 Comments