आरोप है कि कांवड़ियों ने न सिर्फ कार के शीशे तोड़े, बल्कि चालक मुकेश (निवासी शामली) पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया.
हरिद्वार/रुड़की:उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया. हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक कार (HR 11 R 3043 ब्रेज़ा) जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की साइड लग गई. इस पर शिवभक्त भड़क उठे और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. कांवड़ियों ने सड़क पर गाड़ी में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से हमले की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर रुड़की में भी मामूली टक्कर के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर बवाल काटा.
कार के शीशे तोड़े, लाठी-डंडे से हमला
आरोप है कि हरिद्वार में कांवड़ियों ने न सिर्फ कार के शीशे तोड़े, बल्कि चालक मुकेश (निवासी शामली) पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया. साथ ही, हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की. सूचना पर बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायल चालक को भीड़ से बचाकर चौकी शांतरशाह भेजा. उसे उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
0 Comments