Gangster Lawrence Bishnoi Goldy Brar: गोल्डी बराड़ अब अजरबैजान स्थित रोहित गोदारा के साथ मिलकर काम कर रहा है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई कनाडा स्थित नोनी राणा के साथ जुड़ गया है.
Gangster Lawrence Bishnoi Goldy Brar: गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका से ऑपरेट कर रहे गोल्डी बराड़ अब साथ काम नहीं कर रहा है. इस फूट की वजह से आशंका है कि गैंगवार जैसी स्थिति बन सकती है. सूत्रों का दावा है कि यह विवाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के अमेरिका में चल रहे केस को लेकर गोल्डी बराड़ के रवैये से उपजी नाराजगी के कारण हुआ.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बराड़ ने अनमोल की जमानत प्रक्रिया में मदद नहीं की. अनमोल को बाद में रिहा तो किया गया, लेकिन उसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस (एंकल ब्रैसलेट) लगा दिया गया. नवंबर 2024 में 25 वर्षीय अनमोल को अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने कथित तौर पर फेक ट्रैवेल डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करने के आरोप में हिरासत में लिया था.
0 Comments