Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Fbi Director Kash Patel 19 Years Younger Girlfriend Alexis Wilkins Is In News People Anger Over Epstein Files

Fbi Director Kash Patel 19 Years Younger Girlfriend Alexis Wilkins Is In News People Anger Over Epstein Files

news image

Epstein Files: FBI के डायरेक्टर काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस को लेकर अमेरिका में विवाद हो रहा है. इस मामले में मोसाद का भी नाम सामने आया है.

Epstein Files: फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल अपने से उम्र में 19 साल छोटी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में ट्रंप प्रशासन के एपस्टीन फाइलों को नकराने को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है. अमेरिका में लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या एफबीआई और अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से जेफरी एपस्टीन के ग्राहकों की सूची जारी करने से इनकार करने का संबंध काश पटेल की 26 वर्षीय गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस से हो सकता है.

क्या है एपस्टीन लिस्ट ? 
एपस्टीन लिस्ट एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल अक्सर विवादास्पद मामलों को लेकर जेफरी एपस्टीन से कथित रूप से जुड़े व्यक्तियों के लिए किया जाता है, फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी, जिन्हें 2019 में नाबालिगों की यौन तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और उसी वर्ष बाद में जेल में उनकी मौत हो गई थी.

Post a Comment

0 Comments