सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि हिंद महासागर के इलाके (IOR) ने ऋण कूटनीति के जरिए बाहरी ताकतों को अपना प्रभाव जमाने का मौका दे दिया है और इसने भारत के लिए कई चिंताएं पैदा कर दी है.
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ रहे आपसी सहयोग को लेकर भारत की आंतरिक स्थिरता और सुरक्षा वातावरण के लिए चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इन तीनों देशों के हितों का साथ आना भारत के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा कर सकता है.
दरअसल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए गए एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में सीडीएस चौहान ने कहा, “चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अपने हितों की पूर्ति के लिए संभावित रूप से एक साथ आने पर हम बात कर सकते हैं, जिसका भारत की स्थिरता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव भी पड़ सकता है.”
0 Comments