Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Session Nitish Kumar Vs Tejaswi Yadav Over Sir Election Commission 8930147#publisher=newsstand

Bihar Assembly Session Nitish Kumar Vs Tejaswi Yadav Over Sir Election Commission 8930147#publisher=newsstand

news image

बिहार विधानसभा सत्र में बुधवार को चुनाव आयोग के स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर भारी हंगामा देखने को मिला. तेजस्वी के सवालों पर तमतमाए नीतीश ने उन्हें करारा जवाब दिया.

पटना:

Bihar assembly Session 2025: बिहार विधानसभा में बुधवार को वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर बड़ा हंगामा देखने को मिला. स्पेशल रिवीजन को लेकर जब तेजस्वी ने तीखे सवाल पूछे तो नीतीश कुमार सीट से खड़े हो गए. उन्होंने कहा, अरे जानते हो, बच्चा न हो.नीतीश ने कहा, आप चुनाव लड़िए. चुनाव में जितना ऊलजुलून बोलना हो तो बोलिए. पहले किसी ने महिला को कुछ दिया था. अरे हमने ही 50 फीसदी किया. इसकी माता थी तो उसी पर तो नहीं बोल रहे हो. हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया. आपने मुस्लिम समुदाय के लिए किया. उनके लिए भी सारा काम हमने ही किया.

पहले तो आप सरकार में थे ना. काहे के लिए बोल रहे हो. बात ये बोल रहा है... जब उमर तुम्हारा कम था, सात साल तुम्हारे पिता जी मंत्री थे. तुम्हारी माता मंत्री रहीं. मुख्यमंत्री रहे. उस समय क्या स्थिति थी. 20 साल का काम रहा. आज तीसरा दिन ही है, फिर चुनाव होने वाला है. हमने कितना काम शुरू किया है... पहले आपका क्या बजट था. बिहार के साथ केंद्र सरकार भी काफी मदद कर रही है.

Post a Comment

0 Comments