Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Balochistan Liberation Front New Operation Baam Shakes Pakistan Attack On Several PAK Army Camps

Balochistan Liberation Front New Operation Baam Shakes Pakistan Attack On Several PAK Army Camps

news image

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार देर रात बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट संगठन ने बलूचिस्तान के कई जिलों में लगातार हमला किया, जिसमें कई सरकारी आवासों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.

बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने एक बार फिर से पाकिस्तान में हमलों का दौर शुरू कर दिया है. इस संगठन ने मंगलवार (08 जुलाई, 2025) की देर रात बलूचिस्तान के कई जिलों में लगातार हमला किया, जिसमें कई सरकारी आवासों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी संगठन बीएलएफ ने ही ली है, जिसे ऑपरेशन नई सुबह कहा गया. इस हमले से संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सालों पुरानी लड़ाई को फिर से शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों पंजगुर, सुरब, केच और खारन में कुल 17 हमले किए गए. इससे पाकिस्तान को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा.

Post a Comment

0 Comments