महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे के वागले थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध का केस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे के वागले थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध का केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत में दावा किया गया है कि कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए एक गाना गाया था. युवा सेना के सदस्य रूपेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया. पुलिस ने पहले ही कामरा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मुंबई पुलिस ने कामरा को दो समन भेजे हैं, लेकिन वह अब तक अपना बयान देने के लिए पेश नहीं हुए हैं. सोमवार को शिवसेना विधायक मंगेश कुडलकर ने कामरा के खिलाफ कुर्ला नेहरूनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया है कि कमीडियन ने उपमुख्यमंत्री शिंदे को ‘गद्दार' बताया था.
0 Comments