
Bihar News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर पार्टी की ‘विरासत’ और ‘वजूद’ पर सवाल उठाए. बिना नाम लिए उन्होंने अपनों पर ही साजिश का आरोप लगाया.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सियासत में लंबे समय से चल रही अंदरूनी खींचतान और फैसलों को लेकर उठते सवालों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक और पोस्ट सामने आया है. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने बयान में ‘विरासत’, ‘पहचान’, ‘वजूद’ और ‘अपनों की साजिश’ को लेकर लिखा है.
विरासत और अपनों पर सवाल
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा, "बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गयी "बड़ी विरासत" को तहस-नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, 'अपने' और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी 'नए बने अपने' ही काफी होते हैं."
बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गयी "बड़ी विरासत" को तहस - नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, "अपने" और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी "नए बने अपने" ही काफी होते हैं ..
हैरानी तो तब होती है , जब "जिसकी" वजह से पहचान होती है , जिसकी वजह से वजूद होता है , उस पहचान, उस वजूद के…
">
0 Comments