Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Mexico Imposes 50 Percent Tariff On India Also Fined China Pakistan Indian Automobile Exports Will Be Affected

Mexico Imposes 50 Percent Tariff On India Also Fined China Pakistan Indian Automobile Exports Will Be Affected

news image

Mexico Tariff: मेक्सिको ने 50 फीसदी टैरिफ के अलावा कई सामानों पर 35 फीसदी तक शुल्क बढ़ाया है. मेक्सिको सरकार के इस फैसले का व्यापार समूहों ने जमकर विरोध किया है.

अमेरिका की तरह टैरिफ लागू कर अब मेक्सिको भी दुनिया में तहलका मचाने की राह पर है. मेक्सिको ने भारत और चीन समेत एशियाई देशों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. मेक्सिको के सीनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और इसे अगले साल 2026 में लागू किया जाएगा. इस फैसले का ज्यादा असर चीन, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया पर पड़ने वाला है.

टैरिफ के अलावा कई सामानों बढ़ाया शुल्क

इन देशों के साथ मेक्सिको का कोई व्यापार समझौता नहीं है. ऐसे में इन देशों पर इसका ज्यादा असर पड़ने वाला है. प्रस्ताव के अनुसार 50 फीसदी टैरिफ के अलावा कई सामानों पर 35 फीसदी शुल्क तक बढ़ाया जा रहा है. इस प्रस्ताव के समर्थन में सीनेट में 76 और विरोध में 5 वोट पड़े. वहीं, 35 अनुपस्थित वोटों के साथ इसे पारित भी कर दिया गया.

इंडियन एक्सपोर्टर्स पर पड़ेगा असर

मेक्सिको सरकार के इस फैसले का व्यापार समूहों ने जमकर विरोध किया है. 2026 से ऑटो, ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल, कपड़े, प्लास्टिक और स्टील जैसे सामानों पर 50 फीसदी शुल्क लागू होंगे. भारत मेक्सिको को गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ऑटोमोबाइल के पुर्जे, बिजली के सामान, मशीनें, आर्गेनिक केमिकल, एल्युमिनियम, दवाइयां, कपड़ा, और रत्न-आभूषण निर्यात करता है. वहीं, भारत मेक्सिको से मुख्य रूप से कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मशीनरी, ऑटो पार्ट्स, और रसायन जैसी चीजें आयात करता है.

उत्तरी अमेरिका में सप्लाई होने वाले सामानों पर दाम बढ़ेगा

भारत कुछ प्रोडक्ट्स मेक्सिको के जरिए उत्तरी अमेरिका में सप्लाई करता है. टैरिफ के ऐलान के बाद अब इन सामानों पर लागत बढ़ सकती है, जिसका असर मार्केट पर भी देखने को मिलेगा. हाल के समय में भारत और मेक्सिको के बीच व्यापार में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 2020 में भारत से मेक्सिको में होने वाला निर्यात 4.25 अरब डॉलर था, जो 2024 में 8.98 अरब डॉलर हो गया था.

इसके अलावा 2024 में मेक्सिको से आयात 2.74 अरब डॉलर रह गया. 2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 11.7 बिलियन डॉलर था. कोविड के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार में गिरावट तो देखी गई थी, लेकिन फिर तेजी से प्रगति देखने को मिली.

Read more

Post a Comment

0 Comments