
Ahmedabad News: अहमदाबाद में, एक महिला को थप्पड़ मारने के आरोप में हेड कांस्टेबल जयंतीभाई जाला को निलंबित कर दिया गया है. महिला बिना हेलमेट के विपरीत दिशा में गाड़ी चला रही थी.
गुजरात के अहमदाबाद में यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर एक महिला से बहस होने पर उसे थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (यातायात पश्चिम) भावना पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरोपी हेड कांस्टेबल जयंतीभाई जाला को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर पहचान पत्र गिराने को लेकर एक महिला को थप्पड़ मारा था.’’
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार (19 दिसंबर) को उस समय घटी जब बंसरी ठक्कर नाम की एक महिला कथित तौर पर पाल्दी इलाके में बिना हेलमेट पहने सड़क की विपरीत दिशा पर दोपहिया वाहन चला रही थी. जाला ने यातायात संबंधी नियमों के कथित उल्लंघन के लिए महिला को रोक दिया. मामला तब और बिगड़ गया जब महिला ने कथित तौर पर कांस्टेबल का पहचान पत्र देखने की मांग की और बदतमीजी से पेश आई.
0 Comments