
Axis My India: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. मतगणना से पहले कई एग्जिट पोल में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया गया है.
बिहार में बंपर वोटिंग के साथ दोनों चरणों का विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अधिकतर एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच बुधवार को Axis My India के एग्जिट पोल में बताया गया है कि कैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सकती है.
कैसे बन सकती है महागठबंधन की सरकार?
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 98-118 सीटें मिल सकती है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 0-2 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती है. ऐसे में अगर ओवैसी की पार्टी 2 सीट और अन्य 5 उम्मीदवार महागठबंधन को सपोर्ट करते हैं तो बिहार में तेजस्वील यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अगर महागठबंधन को 118 सीटें मिलती है और AIMIM के साथ-साथ अन्य उम्मीदवार उसे सपोर्ट करेंगे तो कुल सीटों की संख्या 125 हो जाएगी, जो बहुमत से 3 सीट ज्यादा है.
एआईएमआईएम ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन सीटें जीती थी. इन पांचों विधायकों में से अख़्तरुल ईमान को छोड़कर बाकी सभी चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे.
बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. सर्वे में मानें तो आरजेडी को 67-76 सीटें, कांग्रेस को 17-21 सीटें, वीआईपी को 3-5 सीटें, वाम दलों को 10-14 सीटें, आईआईपी को 0-1 सीट, आईएनडी को 0-1 सीट मिल सकती है.
हालांकि एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है, लेकिन सभी संभावनों पर नजर डालें तो राज्य में महागठबंधन की सरकार भी बन सकती है. इसमें एनडीए को 121- 141 सीटें दी गई है, जिसमें बीजेपी को 50-56, जेडीयू को 56-62, एलजेपी (आर) को 11-16, HAM को 2-3 और आरएलएम को 2-4 सीटें दी गई है.
ये भी पढ़ें : मुंबई और ठाणे में ED की बड़ी कार्रवाई, 85 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में 13 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
0 Comments