Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Suryakumar Yadav Name Controversy Pakistani Expert Shakil Chaudhary Appeals BAN Mohammad Yusuf For Using Abusive Language

Suryakumar Yadav Name Controversy Pakistani Expert Shakil Chaudhary Appeals BAN Mohammad Yusuf For Using Abusive Language

news image

पाक एक्सपर्ट शकील चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोड ऑफ कंडक्ट करना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को सिखाना चाहिए कि कैसे बात की जाती है.

जब एशिया कप में इंडियन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराने के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो शाहीद अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों से लेकर मंत्री और नेता तक भारत के खिलाफ जहर उगलने लगे. अब जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम का गलत तरीके से उच्चारण करके बदतमीजी की है तो पाकिस्तानी चुप बैठे हैं. इस मुद्दे पर कोई पाकिस्तानी नेता या खिलाड़ी कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन एक पाक एक्सपर्ट ने मोहम्मद यूसुफ को बैन करने की अपील की है. उनका कहना है कि मोहम्मद यूसुफ माफी मांगें और माफी नहीं मांगते हैं तो उनको बैन किया जाना चाहिए.

पाकिस्तानी लेखक और विश्लेषक शकील चौधरी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपील भी की है कि कोड ऑफ कंडक्ट करना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को सिखाएं कि कैसे बात करनी चाहिए. शकील चौधरी ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ खुद पहले ईसाई थे, कंवर्ट होकर मुस्लिम बने और जब वह ईसाई थे तो पाकिस्तान में लोग इनके लिए कुछ गलत शब्द इस्तेमाल करके इनका मजाक बनाते थे.

शाहीद अफरीदी पर भी निकला पाकिस्तानी एक्सपर्ट का गुस्सा
शकील चौधरी ने कहा, 'इस तरह की भाषा का इस्तेमाल शाहीद अफरीदी भी करते रहे हैं, लेकिन उनके लिए कहा जाता है कि वो रियाटर्ड क्रिकेटर हैं तो उनके लिए कोई बात नहीं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वह सीनियर हैं तो वह किस तरह बर्ताव करते हैं उसका असर नए खिलाड़ियों पर पड़ेगा.'

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि कोई सीनियर है या जूनियर है, लेकिन उसकी शख्सियत तो वही रहती है, बल्कि आपके जूनियर्स ज्यादा आपसे गाइडेंस लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी रिटायर्ड एंबेसडर का इंटरव्यू लेते हैं तो वह क्या भूल जाते हैं कि मैं कभी सर्विस में भी था. उसके कंधों पर वह जिम्मेदारी रहती है और उसकी पहचान एक एंबेसडर की तरह की जाती है. 

शकील चौधरी बोले- मोहम्मद यूसुफ तो खुद कंवर्टेड है, पहले ईसाई थे
शकील चौधरी ने कहा कि मोहम्मद यूसुफ तो खुद पहले ईसाई थे. क्या वह इतने अनपढ़ हैं कि वह एक खिलाड़ी हैं और कमेंट्री सुनते होंगे तो उन्हें उस क्रिकेटर के नाम का सही तलफ्फुज (Pronunciation) नहीं आता, ये वह जानबूझकर कर रहे हैं. शकील चौधरी ने बताया कि पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इस तरह की शिकायतें की थीं, वह हिंदू हैं और उनको भेदभाव का सामना करना पड़ता था. 

पाकिस्तान खिलाड़ियों को सिखाए बात करने का तरीका, बोले शकील चौधरी
शकील चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी की क्रिकेट विंग अथॉरिटी को कोड ऑफ कंडक्ट करना चाहिए और खिलाड़ियों को एजुकेट करना चाहिए कि कौन सी बात आप कर सकते हैं और कौन सी नहीं. उन्होंने कहा कि शोएब अख्तर ने भी कहा था कि पहले हम कश्मीर फतह करेंगे, फिर भारत फतह करेंगे और फिर गजवा ए हिंद होगा. इस तरह की बातें देश की इमेज को खराब करती हैं. फिर जब आप किसी डिबेट में जाते हैं तो लोग आपसे सवाल करते हैं कि आपके खिलाड़ी इस तरह की बात करते हैं कि आप अपनी टीम को ये सिखाते हैं.

शकील चौधरी ने कहा, मोहम्मद यूसुफ को बैन किया जाए
शकील चौधरी ने कहा कि बजाय इसके कि खिलाड़ी क्रिकेट पर कोई बात करें, हर कोई इस्लाम का एक्सपर्ट बना हुआ है. कोई गजवा ए हिंद पर एक्सपर्ट बन गया है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूसुफ को माफी मांगनी चाहिए और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनको बैन किया जाना चाहिए.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments