Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

India Coming To Table Donal Trump Aide Peter Navarro Big Claim Ahead Of Delhi Trade Talks Amid Us Tariff

India Coming To Table Donal Trump Aide Peter Navarro Big Claim Ahead Of Delhi Trade Talks Amid Us Tariff

news image

Peter Navarro on India: इससे पहले नवारो ने कहा था कि भारत रूस से तेल खरीदकर युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने भारत को टैरिफ का ‘महाराजा’ कहकर निशाना बनाया था.

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार और व्यापार मामलों के विशेषज्ञ पीटर नवारो ने एक बार फिर से बयान दिया है. मंगलवार को नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच व्यापार वार्ता शुरू होने से पहले नवारो ने कहा कि 'भारत' बातचीत की टेबल पर आ रहा है. यह जानकारी रॉयटर्स ने उनके एक इंटरव्यू के हवाले से दी है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत को बातचीत की मेज पर आना पड़ेगा, अन्यथा हालात भारत के लिए ठीक नहीं रहेंगे. 

वरिष्ठ वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत पहुंचे
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी. अगस्त में भारत का निर्यात पिछले नौ महीनों में सबसे कम स्तर पर पहुंच गया था. अमेरिका ने भारत से आयातित उत्पादों पर टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. इसके चलते अगस्त में स्थगित हुई दोनों देशों के बीच छठे दौर की बातचीत अब मंगलवार को होगी. इसके लिए अमेरिकी वार्ताकार सोमवार को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

नवारो के तीखे आरोप
पीटर नवारो ने इससे पहले कहा था कि भारत को अमेरिका के साथ व्यापारिक वार्ता में शामिल होना पड़ेगा. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि यह अमेरिकी बाजार पर अत्यधिक टैरिफ लागू करके अनुचित लाभ कमा रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत रूस से तेल खरीदकर युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने भारत को टैरिफ का ‘महाराजा’ कहकर निशाना बनाया और रूस-यूक्रेन युद्ध को ‘मोदी का युद्ध’ तक बताने का विवादित बयान दिया.

ट्रंप टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ीं तल्खियां!
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखा गया है. हालांकि कुछ नरमी के संकेत भी मिले, जब ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘महान प्रधानमंत्री’ बताया और दोस्ती का भरोसा जताया. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की भावना की सराहना करते हुए यह संदेश दिया कि वे अमेरिका के साथ दोस्ताना संबंध बनाए रखना चाहते हैं.

Read more

Post a Comment

0 Comments