PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर बीजेपी पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. अगले 15 दिनों तक इसे सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर, 2025) को 75वां जन्मदिन है. उन्हें देश-दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से शुभकामनाएं मिल रही हैं. पीएम मोदी के अजीज लोगों में उनकी पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख के अलावा अब्बास का भी नाम शामिल है.
पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें पर जन्मदिन पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए अब्बास का जिक्र किया था. PM मोदी ने तब बताया था कि हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जहां मेरे पिताजी के बहुत करीबी मुस्लिम दोस्त रहा करते थे. उनके बेटे का नाम अब्बास था. उनकी मौत के बाद पिताजी असहाय अब्बास को घर ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में रहकर पला पढ़ा.
ईद पर अब्बास के लिए क्या बनता था
पीएम मोदी ने बताया था कि मां हमारी तरह ही अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर अब्बास के लिए उनकी पसंद के पकवान बनते थे. यही नहीं त्योहारों के समय आस-पास के कुछ और बच्चे भी हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि हमारे घर के आसपास जब भी कोई साधु-संत आते थे तो मां उन्हें घर बुलाकर भोजन अवश्य कराती थीं.
सेवा पखवाड़ा के रूप में जन्मदिन मना रही बीजेपी
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर बीजेपी पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी और अगले 15 दिनों तक इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. बीजेपी हर साल ही पीएम मोदी के जन्मदिन को जन सेवा के रूप में मनाती है, लेकिन इस बार खास तैयारियां की गई हैं.
इस बार सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी कई बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएगी. इसके साथ ही मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर हर जिले में प्रबुद्ध जनों से संपर्क किया जाएगा और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी ने इस अवसर पर पूरे देश में 15 करोड़ पेड़ लगाने का भी लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें
0 Comments