ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बात करते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना को पूरे देश का बैक-एंड सपोर्ट मिला, जिससे हमारी जीत हुई.
पहलगाम हमले के अगले ही दिन 23 अप्रैल को देश की सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के प्रमुख पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन के लिए तैयार थे. ये खुलासा खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है. खुद राजनाथ सिंह ने कहा कि 3-4 महीने पहले तक किसी ने भी युद्ध के बारे में सोचा तक नहीं था.
राजधानी दिल्ली में आयोजित रक्षा मंत्रालय के सिविल-कर्मचारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सेना प्रमुखों ने बड़ा ऑपरेशन करने से पहले किसी भी तरह के हथियार की मांग या फिर कोई शिकायत नहीं की थी.
0 Comments