Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Rahul Gandhis Allegations Are Baseless Claims Up Chief Election Officer 9042330#publisher=newsstand

Rahul Gandhis Allegations Are Baseless Claims Up Chief Election Officer 9042330#publisher=newsstand

news image

राहुल गांधी एक के बाद एक चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं चुनाव आयोग हर बार राहुल गांधी के दावों पर आंकड़े जारी कर सबूत दे रहा है. अब राहुल के नये आरोपों पर जानिए यूपी के चुनाव अधिकारी ने क्या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर अब यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी का भी जवाब आ गया है. एक प्रेस कान्फ्रेंस कर राहुल ने आयोग पर कई तरह के आरोप लगाए. इनमें से एक का मामला यूपी से जुड़ा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने वोट चोरी के कई आरोप लगाए हैं. इसे साबित करने के लिए उन्होंने कई आंकड़े भी पेश किए. ये अलग-अलग राज्यों में रजिस्टर्ड थे. अब इस मामले में यूपी के चुनाव अधिकारी की तरफ से खंडन आ गया है. उन्होंने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जवाब दिया है.

राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि यूपी के दो वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम दूसरे राज्यों के वोटर लिस्ट में भी हैं. इसके जवाब में नवदीप रिनवा ने बताया कि दो वोटर जिनका नाम आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव (इपिक नं0 FPP6437040) और विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं0 INB2722288) हैं. इनका नाम यूपी के साथ-साथ कुछ और भी राज्यों के वोटर लिस्ट में है. राहुल गांधी द्वारा यह आंकड़े दिनांक 16 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले हुए दिखाए गये हैं.

Post a Comment

0 Comments