Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अपने आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं के साथ डिनर मीटिंग की, जिसमें उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में कथित चुनावी धांधली को लेकर सबूत पेश किए.
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव में कथित चुनावी धांधली को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं संग गंभीर चर्चा की. इस उद्देश्य से मंगलवार रात राहुल गांधी के आवास पर एक विशेष डिनर मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें INDIA ब्लॉक की करीब 25 पार्टियों के 50 से अधिक नेता शामिल हुए.
बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल), सिद्धारमैया (कर्नाटक) और रेवंत रेड्डी (तेलंगाना) भी मौजूद रहे. इस अनौपचारिक बैठक में राहुल गांधी ने एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के ज़रिए विपक्षी नेताओं को यह बताया कि किस तरह से वोटिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया.
0 Comments