US India Tariffs: विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर ऐसे कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प चुना है, जिन्हें कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर उठा रहे हैं
भारत ने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने के अमेरिका के कदम को बुधवार (6 अगस्त 2025) को अनुचित ओर दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि बाकी दूसरे देश भी रूस से तेल खरीद कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका ने भारत को ही गलत तरीके से निशाना बनाया. भारत का संकेत चीन और तुर्किए को लेकर था, जो रूस से तेल खरीदता है और उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
'दूसरे देश भी राष्ट्रीय हितों को लेकर उठा रहे ऐसे कदम'
0 Comments