Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

We Are Ready To Fight With Mahaghatbandhan Asaduddin Owaisi Spoke To Ndtv On Bihar Assembly Elections 2025 8814272#publisher=newsstand

We Are Ready To Fight With Mahaghatbandhan Asaduddin Owaisi Spoke To Ndtv On Bihar Assembly Elections 2025 8814272#publisher=newsstand

news image

Exclusive: बिहार विधानसभा चुनाव पर असदुद्दीन ओवैसी ने NDTV से खास बातचीत में कहा, 'हम महागठबंधन के साथ लड़ने को तैयार, लेकिन वो बात तो करें'.

 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. प्रदेश में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में अब रणनीति बनाने, दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन बनाने का अंतिम दौर चल रहा है. बिहार चुनाव में सीधी लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच होने की चर्चा है. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी, मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच बुधवार को AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में अपनी रणनीतियों के बारे में खुलकर बात की. 

क्‍या होगी चुनावी रणनीति  

ओवैसी से सवाल किया गया उनकी पार्टी बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और क्‍या वह महागठबंधन के साथ जाएंगे? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया कि बिहार में महागठबंधन के साथ सीटों के तालमेल को लेकर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम कोशिशों में जुटे हैं. ओवैसी ने कहा कि उन्होंने भी पूरी कोशिश करने को कहा है. हालांकि इस बहाने वह बातों बातों में आरजेडी और कांग्रेस पर कटाक्ष भी कर गए.

ओवैसी ने कहा, 'चुनाव के बाद कोई यह न रोए कि मम्मी मम्मी हमारी चॉकलेट छीन ली. वह राजी हैं तो हम भी राजी हैं. हम भी नहीं चाहते हैं कि एनडीए और बीजेपी वहां सरकार बनाए. अगर वे नहीं चाहते हैं, तो हमें तो चुनाव लड़ना ही है. हम दो विधानसभाओं में अपना उम्मीदवार दो महीने पहले ही घोषित कर चुके हैं. बाहदुरगंज और ढाका में हमारे उम्मीदवार मेहनत कर रहे हैं. दूसरी जगह भी हम खड़ा करेंगे. यह उनको सोचना है. हमारी तैयारी चल रही है. और तेजी पैदा करेंगे.' 

Read more

Post a Comment

0 Comments