मृतक धीरेंद्र के भाई वीरेंद्र ने एनडीटीवी को बताया कि हम सोनभद्र के रहने वाले हैं. धीरेंद्र पिछले 4 सालों से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह राशन लेने के लिए विशाल मेगा मार्ट गया था और आग लगने की घटना के बाद लिफ्ट में फंस गया था.
नई दिल्ली :दिल्ली के करोलबाग इलाके में शुक्रवार की शाम को विशाल मेगामार्ट में आग लग गई और इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 25 साल के धीरेंद्र की भी जान चली गई. दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा धीरेंद्र राशन लेने के लिए विशाल मेगा मार्ट गया था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. धीरेंद्र की मौत से उसके परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान धीरेंद्र के भाई ने आग लगने के दौरान उसके लिफ्ट में फंसने और उसकी मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं. मौत से पहले धीरेंद्र ने अपने भाई को मैसेज किए थे और बचा लेने की गुहार भी लगाई थी.
मृतक धीरेंद्र के भाई वीरेंद्र ने एनडीटीवी को बताया कि हम उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले हैं. मेरा भाई धीरेंद्र पिछले 4 सालों से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह राशन लेने के लिए विशाल मेगा मार्ट गया था और आग लगने की घटना के बाद लिफ्ट में फंस गया था.
0 Comments