अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ को अमेरिकी टैरिफ से संबंधी पत्र भेज दिए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर अपना टैरिफ बम फोड़ दिया है. ट्रंप ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ के लिए नए टैरिफ को लेकर पत्र जारी किया है. उन्होंने घोषणा की है कि अगले महीने की शुरुआत से यानी 1 अगस्त से मेक्सिको और यूरोपीय संघ से इंपोर्ट होने वाले सभी सामानों पर अमेरिका में 30 प्रतिशत टैरिफ लागू किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ को भेजे गए टैरिफ पत्रों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शेयर किया है.
0 Comments