Elon Musk On One Big Beautiful Bill: मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद सीनेट में ट्रंप के खर्च विधेयक को पारित कर देते हैं तो वो विकल्प के तौर पर नई 'द अमेरिकन पार्टी' लॉन्च करेंगे.
Elon Musk On One Big Beautiful Bill: अमेरिकी सीनेट जैसे-जैसे व्हाइट हाउस के बड़े टैक्स और आव्रजन एजेंडे पर मतदान के करीब पहुंच रही है, टेक बिलेनियर एलन मस्क की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नाराजगी और बढ़ती जा रही है. वो अमेरिकी राष्ट्रपति के वन बिग ब्यूटीफुल बिल की लगातार आलोचना कर रहे हैं.
मस्क ने सरकार के इस बिल का समर्थन करने वालों सांसदों को पद से हटाने की धमकी दी है, जिससे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में कटौती होने और अमेरिकी लोन में 3 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है.
0 Comments