US B-2 Stealt Bomber: ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के बाद अमेरिका के एक बी-2 बॉम्बर के लापता होने की रिपोर्ट ने हलचल मचा दी है. हालांकि अमेरिका ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
US B-2 Stealt Bomber: अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के जरिए ईरान के तीन परमाणु ठिकानो नतांज, इस्फहान और फोर्डो पर हमला कर तबाह कर दिया. इसके बाद अमेरिका के B-2 बॉम्बर की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी. अमेरिका ने बताया कि उसके सारे फाइटर प्लेन ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर वापस आ गए. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूएस का एक B-2 बॉम्बर लापता हो गया था.
दो दिशाओं में उड़ा अमेरिका का B-2 बॉम्बर
0 Comments