Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Uddhav Thackeray Faction Appeals Immediate Hearing On Shiv Sena Party Symbol Supreme Court To Hear On 16th July Ann

Uddhav Thackeray Faction Appeals Immediate Hearing On Shiv Sena Party Symbol Supreme Court To Hear On 16th July Ann

news image

चुनाव आयोग ने शिवसेना का मूल चुनाव चिन्ह 'तीर-धनुष' शिंदे गुट को आवंटित कर दिया था. उद्धव खेमा इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था.

शिवसेना उद्धव कैंप ने पार्टी चुनाव चिन्ह के मामले पर जल्द सुनवाई की मांग सुप्रीम कोर्ट में रखी है. उद्धव के वकील ने स्थानीय निकाय चुनाव के चलते सुनवाई को जरूरी बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे तुरंत सुनने से मना कर दिया. जस्टिस एम एम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि 16 जुलाई को मामला नियमित बेंच के सामने लगेगा.

ध्यान रहे कि 17 फरवरी 2023 को चुनाव आयोग ने शिवसेना पर एकनाथ शिंदे के दावे को सही पाया था. आयोग ने शिवसेना का मूल चुनाव चिन्ह 'तीर-धनुष' शिंदे गुट को आवंटित कर दिया था. उद्धव खेमा इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. तब से मामला लंबित है. बुधवार (2 जुलाई, 2025) को उद्धव की तरफ से वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने स्थानीय चुनाव का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की. 

Post a Comment

0 Comments