अलकनंदा शर्मा बताती हैं कि अमर कथा एक गूढ़ ज्ञान है, जिसे सुनकर जीवन-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है. शिवजी ने यह कथा अत्यंत गोपनीय मानी थी, और उसके प्रभाव से स्वयं पक्षी भी अमर हो सकते हैं.
Amarnath significance 2025 : अमरनाथ धाम हिन्दू धर्म के पवित्र स्थलों में से एक है. जहां पर एक बार जाने की इच्छा हर किसी की होती है. मान्यता है कि अमरनाथ धाम में साक्षात भोलेनाथ विराजमान हैं. ऐसा कहा जाता है कि अमरनाथ की गुफा में ही देवों के देव महादेव ने मां पार्वती को अमर होने के रहस्य के बारे में बताया था. यह भी कहा जाता है कि अमरनाथ की गुफा में कबूतरों का एक जोड़ा है, जिसे देखना बहुत शुभ माना जाता है. यह भी बता दें कि यह कबूतर सभी को नजर नहीं आता है, जिसे यह दिखाई पड़ता है वह अपने आपको बहुत भाग्यवान मानता है. ऐसे में आइए जानते हैं गुफा में मौजूद कबूतर के जोड़े का रहस्य ज्योतिषाचार्य अलकनंदा शर्मा से.
0 Comments