Turkey To Sell S-400 to Pakistan: तुर्किए अमेरिका से एफ-35 खरीदने की चाह में रूसी S-400 डिफेंस सिस्टम से दूरी बना रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह S-400 को बेचने पर विचार कर सकता है.
Turkey To Sell S-400 to Pakistan: दुनिया भर में भू-राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं और भारत की सुरक्षा नीति के लिए एक और बड़ा सिरदर्द उभर सकता है. वह एयर डिफेंस सिस्टम जिसने भारत को पाकिस्तान की तरफ से आने वाले हवाई खतरों से बचाया. अब वही S-400 सिस्टम भारत के दुश्मन पाकिस्तान के हाथों में जा सकता है. यह दावा तुर्किए के एक पूर्व मंत्री ने किया है. तुर्किए, जिसने 2.5 अरब डॉलर में रूस से यह सिस्टम खरीदा था, अब अमेरिका से बेहतर रिश्ते बनाने के लिए इस सिस्टम से पल्ला झाड़ने की तैयारी में है.
यह मामला सिर्फ सैन्य तकनीक का नहीं, बल्कि भारत और तुर्किए के बीच एक नए ‘कोल्ड वॉर’ का संकेत भी देता है. पिछले एक दशक में भारत-तुर्किए संबंधों में आई तल्खी अब खुलकर सैन्य रणनीति के स्तर पर टकराव की ओर बढ़ रही है.
0 Comments