Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Tiger Raja Singh Resigns BJP Telangana Setback Ramchander Rao

Tiger Raja Singh Resigns BJP Telangana Setback Ramchander Rao

news image

Tiger Raja Singh Telangana: टी राजा सिंह तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के सबसे मजबूत नेताओं में से एक रहे हैं. वे तेलंगाना में हिंदुत्व का झंडा भी उठाने वाले एकमात्र नेता हैं.

Tiger Raja Singh Telangana: तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और विधायक टी. राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजा सिंह ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो मैसेज के जरिए पार्टी हाईकमान से खुद को तलंगाना भाजपा अध्यक्ष बनाने की अपील की थी. उनके इस्तीफे से पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंदर राव का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामचंदर राव के नाम पर पार्टी हाईकमान जल्द ही हरी झंडी दिखा सकता है.

पार्टी अध्यक्ष के लिए रामचंदर राव का नाम आने के बाद राजा सिंह ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल उनके लिए बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ा झटका है. टाइगर राजा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में कई वरिष्ठ और योग्य नेता हैं जो कि भाजपा के विकास के लिए मेहनत करते हैं और वह उसे आगे ले जाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह कर दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments